इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक की बने पसंद; लिस्ट में एक ओपनर बै (Yashasvi Jaiswal (Image Source: Google))
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली निराशाजनक हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस मुद्दे पर चर्चाएं हो रही हैं और इसी बीच पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
दिनेश कार्तिक का मानना है कि 21 वर्षीय यशस्वी जायसव को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बीते समय में जायसवाल ने रनों का अंबार लगाया है। हाल ही में आरआर के लिए आईपीएल में यशस्वी ने 14 मैचों में 48.08 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन ठोके थे। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट (2734) और लिस्ट ए (1511 रन) क्रिकेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं।