भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। भारत औऱ नामीबिया के बीच हुए मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए। कार्तिक ने ग्रुप स्टेड मे किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह टीम चुनी है।
कार्तिक ने ओपनिंग के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना है। आजम ने सुपर 12 राउंड के पांच मुकाबलों में चार अर्धशतक जड़े और वह 264 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। बटलर 240 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के चरित असालंका हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन और इसके बाद ऑलराउंडर के रूप मे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के मोइन अली हैं।