Advertisement

दिनेश कार्तिक ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। भारत औऱ नामीबिया के बीच हुए मुकाबले के साथ

Advertisement
 Dinesh Karthik picks his t20 WORLD CUP 2021 BEST XI, only one Indian makes the cut
Dinesh Karthik picks his t20 WORLD CUP 2021 BEST XI, only one Indian makes the cut (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2021 • 11:57 AM

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। भारत औऱ नामीबिया के बीच हुए मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए। कार्तिक ने ग्रुप स्टेड मे किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह टीम चुनी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2021 • 11:57 AM

कार्तिक ने ओपनिंग के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना है। आजम ने सुपर 12 राउंड के पांच मुकाबलों में चार अर्धशतक जड़े और वह 264 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। बटलर 240 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

Trending

तीसरे नंबर पर श्रीलंका के चरित असालंका हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन और इसके बाद ऑलराउंडर के रूप मे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के मोइन अली हैं। 

कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ मैं इयोन मोर्गन को टीम में रखना पसंद करता, वह मेरे लिए बेस्ट कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने बल्लबाज के तौर पर कुछ खास नहीं किया। इसलिए मैं बाबर आजम के साथ गया और वैन डेर डूसन बहुत चालाक बल्लेबाज हैं। 

गेंदबाजी में कार्तिक ने दो स्पिन वानिंदुर हसरंगा और एडम जाम्पा और तीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी को चुना है। बुमहार उनकी टीम में अकेले भारतीय है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 7 विकेट चटकाए। 

दिनेश कार्तिक की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट XI

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बाबर आजम, जोस बटलर, चरित असालंका, रस्सी वैन डेर डूसन, शाकिब अल हसन, मोइन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी 

Advertisement

Advertisement