टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब खिताब जीतने की दौड़ में पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ही बचे हैं। इस बार का खिताब किस टीम के नाम होगा, ये कहना मुश्किल होगा लेकिन इस बार की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन करना काफी आसान है।
अपनी कमेंट्री से सभी का दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया है। कार्तिक का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में उनके साथी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी टीम में कप्तान के रूप में बाबर आजम को चुना है। वहीं, कार्तिक ने बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण मॉर्गन को नहीं चुना है।
कार्तिक ने रस्सी वैन डेर डूसन और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। वैन डेर डूसन ने पूरे टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में 59 की औसत से 177 रन बनाए थे। वहीं, भारत के खिलाफ पाकिस्तान के क्लिनिकल प्रदर्शन के पीछे शाहीन शाह अफरीदी ही वजह थे।