भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) या जो रूट (Joe Root) में से कौन बेहतर है, इस पर अपना मत रखा है। दरअसल, दिनेश कार्तिक का कहना है कि मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट के आंकडे़ं शानदार नज़र आते हैं, लेकिन वो आज भी विराट कोहली को एक बेहतर टेस्ट खिलाड़ी मानते हैं।
दिनेश कार्तिक ने Cricbuzz पर क्रिकेट फैंस के सवालों के जवाब देते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'देखिए नंबर निश्चित तौर पर जो रूट कहेंगे, लेकिन मेरा दिल विराट कोहली कहता है। तथ्य यह है कि वह वो व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने एक दशक से भी अधिक समय तक करीब से खेलते देखा। मुझे पता है कि वो बड़े मूमेंट और बड़ी सीरीज में खेलना कितना पसंद करते हैं। अगर मुझसे ये सवाल पूछा जाए कि मेरे जीवन के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा, तो वह कोहली होंगे। इसमें कोई शक नहीं है।'
12000 से ज्यादा टेस्ट रन ठोक चुके हैं जो रूट