Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिनेश कार्तिक ने बताई रिंकू सिंह के फिनिशर बनने की कहानी,बताया 5 साल पहले KKR में क्या हुआ था?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई। रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 24, 2023 • 14:31 PM
Dinesh Karthik praises KKR mentor Abhishek Nayar for shaping Rinku Singh’s remarkable career
Dinesh Karthik praises KKR mentor Abhishek Nayar for shaping Rinku Singh’s remarkable career (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई। रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। सीन एबॉट द्वारा डाली गई आखिरी गेंद पर रिंकू ने छक्का जड़ा। हालांकि वो गेंद नो बॉल थी इसलिए भारत जीत गया और रिंकू सिंह का छक्का गिना नहीं गया। 

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते हुए बाउंड्री लाईन पर रिंकू को पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अभिषेक नायर ने गले लगाया। अभिषेक आईपीएल टीम केकेआर के भी मेंटर हैं, जिसके लिए रिंकू खेलते हैं। रिंकू औऱ नायर की गले लगने की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने दोनों के बीच की एक खास स्टोरी का खुलासा किया। 

Trending


कार्तिक ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “ यह पार्टनरशिप 2018 में शुरू हुई थी, केकेआर में मेरे समय के दौरान। नायर ने हमेशा रिंकू में हमेशा संभावनांए देखी, हमेशा मुझसे कहते रहे, बस समय का इंतजार है यह खिलाड़ी कुछ खास करेगा। अलीगढ़ के एक छोटे से शहर से आने वाले रिंकू को बस जरूरत थी बड़ा सोचने की और उनमें ये मानसिकता लाने के लिए नायर ने बहुत काम किया। नायर ने रिंकू के अंदर डेथ ओवर में हिटिंग की स्किल्स को निखारा।”

कार्तिक ने आगे लिखा, “ आज जब मैनें इस फोटो को देखा, मुझे महसूस हुआ कि एक कोच के तौर पर नायर का कद बढ़ा है और वह रिंकू के लिए जो खुशी महसूस करते हैं उसे बाकी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। बहुत ही अवास्तविक एहसास होता होगा जब आप अपने एक शिष्य को वैश्विक मंच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए है और अभिषेक बहुत भाग्याशाली है कि उन्होंने एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर यह पल लाइव देखा।”

Also Read: Live Score

मैच के बाद अभिषेक ने भी रिंकू को लेकर बड़ा खुलासा किया। अभिषेक ने कहा, “ रिंकू सिंह ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले मुझसे उसे खरीदने के लिए कहते हुए कहा था कि भैया इस साल मैं परफॉर्म करूंगा, मैं वादा करता हूं।  मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि केकेआर आपको वैसे भी नहीं छोड़ रही है।”


Cricket Scorecard

Advertisement