भारतीय टीम (indian Cricket Team) नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा (India Tour of Australia) करने वाली है जहां वो मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। मौजूदा समय में ये ट्रॉफी टीम इंडिया के पास है और इसके अलावा पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई टूर पर भी उन्होंने ही ये सीरीज अपने नाम की है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को कुछ बड़े सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे।
दरअसल, भारतीय चयनकर्ता टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अब मौके नहीं दे रहे हैं। वो उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले मैनेजमेंट को इस अहम सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। ये खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, इसका जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दिया है।
दिनेश कार्तिक ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये कहा है कि शुभमन गिल और सरफराज खान ये दो बल्लेबाज़ टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया टूर पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वो बोले, 'शुभमन गिल और सरफराज खान। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में साल की शुरुआत में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वे दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमें पता चल जाएगा कि वे रहाणे और पुजारा दोनों की जगह ले पाते हैं या नहीं। उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है, लेकिन उनमें क्वालिटी और कैलिबर है।'