ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वो तो भला हो उमेश यादव का, जिन्होंने आखिरी में आकर कुछ बड़े शॉट खेले और भारत को 100 के पार पहुंचा दिया। उमेश यादव ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले।
हालांकि, इस समय उमेश से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खुद शेयर किया है। इस वीडियो में दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं और वो उमेश यादव को लेकर एक भविष्यवाणी करते हैं जो बिल्कुल सच साबित होती है। इस वायरल क्लिप में डीके अपने साथी कमेंटेटर को कहते हैं कि या तो अगली गेंद पर उमेश छक्का मारेंगे या वो आउट होंगे।
इसके बाद नाथन लायन की गेंद पर उमेश छक्का मार देते हैं और कार्तिक की भविष्यवाणी को सच साबित कर देते हैं। उमेश का छक्का देखकर कमेंट्री बॉक्स में दिनेश कार्तिक का चेहरा खिल उठता है। इस दौरान उनके साथी कमेंटेटर भी डीके का लोहा मानते हुए दिखते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद दिनेश कार्तिक ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, मुझे ये पल बहुत प्यारा लगा, हाहाहा।'