Dinesh Karthik Reveals Reason Behind R Ashwin And Eoin Morgan’s Altercation: दिल्ली कैपिटल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आबू धाबी में खेले आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। जिसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) औऱ अंपायरों ने बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
वेंकटेश अय्यर द्वारा डाले गए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी द्वारा किया गया थ्रो ऋषभ पंत के हाथ पर लगा, जिसके बाद अश्विन ने एक्सट्रा रन दौड़ने के लिए आवाज दी। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को यह चीज खेल भावना के खिलाफ लगी।
इसके बाद टिम साउदी द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला और गेंद और नीतीश राणा ने कैच पकड़ लिया। लेकिन जब अश्विन पवेलियन लौट रहे थे तो साउदी उन्हें कुछ कहते हुए दिखे और उसके बाद मोर्गन भी बीच में आ गए। अश्विन इसके बाद तेजी से मोर्गन की तरफ आए लेकिन कार्तिक और अंपायरों ने बीच-बचाव कर के मामला शांत किया।
इसके अलावा इनिंग्स ब्रेक के दौरान दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग भी अंपायरों से बात करते हुए दिखे थे।