Ravichandran Ashwin को कप्तान बनना चाहिए, DK ने उठाई अपने दोस्त के लिए आवाज
दिनेश कार्तिक का मानना है कि एशियन गेम्स में भारतीय टीम का कप्तान रविचंद्रन अश्विन को बनाया जाना चाहिए।
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय बी टीम (क्रिकेट) चीन के हांगझुउ जा सकती है। बीसीसीआई 7 जुलाई को एपेक्स कॉउन्सिल की मीटिंग के दौरान भारतीय मेंस की बी टीम और वुमेंस टीम को चुनने के लिए चर्चा करेगी। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन इसी बीच अब दिनेश कार्तिक ने अपना मत रखते हुए एशियन गेम्स में रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाने की बात कही है।
दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और अपने करियर में उन्होंने जो अब तक भारतीय क्रिकेट के लिए किया है उसके अनुसार वह कम से कम एक बार भारतीय टीम की अगुवाई करने के हकदार हैं।
Trending
VIDEO | "(Ravichandran) Ashwin is arguably one of the greatest cricketers to have ever played the game. I think he deserves to captain India once, I genuinely believe that he has earned the right to be a captain of Team India," says former Indian cricketer Dinesh Karthik. pic.twitter.com/wLpdeZzIy7
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
दिनेश कार्तिक ने पीटीआई से कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम एशियाई खेलों के लिए बी टीम भेजेगी, अगर अश्विन वनडे सेटअप का हिस्सा नहीं हैं, तो मैं पूरी उम्मीद कर रहा हूं कि बीसीसीआई अश्विन को एशियाई खेलों में कप्तान बनाएगी।' बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए अब तक 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। अश्विन लंबे समय से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। क्योंकि एशियन गेम्स और आगामी वनडे वर्ल्ड एक ही समय पर खेला जाएगा ऐसे में भारतीय बी टीम इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। हेड कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ जाएंगे।