दिनेश कार्तिक ने लगभग 18 साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। 37 साल के दिनेश कार्तिक इस वक्त टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। नंबर 6 और 7 पर बैटिंग करते हुए दिनेश कार्तिक लगभग हर टी-20 मैच में टीम इंडिया के लिए बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन के पीछे इन 2 शख्स को क्रेडिट दिया है।
बीसीसीआई टीवी के साथ बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, ' मुझे लगता है कि ये एक बहुत अलग टीम है। मैं वास्तव में इस सेट-अप का आनंद ले रहा हूं। कोच और कप्तान की वजह से इस सेट-अप के आसपास इस तरह की शांति दिखती है, मुझे लगता है कि इसका बहुत श्रेय उन दोनों (रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़) को जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक ऐसा माहौल बनाया है जहां अच्छी असफलता से तर्कसंगत तरीके से निपटा जा रहा है।'
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'कई बार जब मैंने अच्छा नहीं किया, तब भी मुझे लगा कि मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया गया है। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत और अच्छा है। ये छोटे टिक बॉक्स हैं जो खेल के इस चरण में हमारे पास होने चाहिए।'
Dinesh Karthik credits Rohit Sharma and Rahul Dravid #WIvIND #DineshKarthik #RohitSharma #RahulDravid pic.twitter.com/5FvQtArFiI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 30, 2022