Advertisement

इस खिलाड़ी की वजह से तमिलनाडु के लिए नहीं खेल रहे हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में अपने अलग अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 08, 2021 • 17:15 PM
Cricket Image for Dinesh Karthik Says I Dont Have A Future In Test Cricket
Cricket Image for Dinesh Karthik Says I Dont Have A Future In Test Cricket (Image Source: Youtube)
Advertisement

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में अपने अलग अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इस साल जुलाई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री के दौरान फैंस का काफी एंटरटेनमेंट किया था। जहां दर्शक कमेंटेटर दिनेश कार्तिक को काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं 36 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है।

दिनेश कार्तिक कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। हालांकि, क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप के लिए उनका अलग नजरिया है। आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने खुलासा किया है कि वह क्यों प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

Trending


दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैं तमिलनाडु के लिए रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलता, इसका कारण यह है कि अगर मैं रेड-बॉल क्रिकेट खेलता हूं तो यह एन जगदीशन की संभावनाओं को रोक देगा। इसके साथ ही मेरा रेड-बॉल क्रिकेट में भी भविष्य नहीं है।' बता दें कि दिनेश कार्तिक ने फरवरी 2020 से तमिलनाडु के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए कुछ मैच बतौर बल्लेबाज खेले लेकिन वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके थे। धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, कार्तिक को टीम इंडिया में जगह बनाने का एक और मौका मिला था। उन्हें 2018 के इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था। लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और टीम से ड्रॉप हो गए।


Cricket Scorecard

Advertisement