Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'ये रिवर्स स्वीप नहीं रिवर्स स्लैप है', हनुमा ने एक हाथ से लगाया चौका तो DK भी हुए फैन

मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में हनुमा विहारी एक हाथ से बल्लेबाजी करने आए और इस दौरान उन्होंने एक हाथ से रिवर्स स्वीप भी खेला जिस पर उन्हें चौका मिला।

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है विभीषण, अपने ही होटल में दिया कमरा
ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है विभीषण, अपने ही होटल में दिया कमरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 03, 2023 • 12:46 PM

आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल का नतीजा कुछ भी रहे लेकिन ये मैच हनुमा विहारी के दृढ़ साहस और टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने की उनकी जिद्द के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। इस मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में फ्रैक्चर हाथ के साथ रिटायर्ड हर्ट होने वाले हनुमा विहारी अपनी टीम के लिए एक बार नहीं दो बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और इस दौरान कभी उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया तो कभी उन्हें एक हाथ से खेलते हुए देखा गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 03, 2023 • 12:46 PM

इस टेस्ट के तीसरे दिन जब आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 76 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी तब हनुमा ने एक बार फिर हिम्मत दिखाई और टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने के लिए आ गए। इस बार उन्होंने दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी की लेकिन सिर्फ एक हाथ से एमपी के गेंदबाजों को झेला। हनुमा ने एक हाथ से खेलते हुए 3 चौके लगाए और इनमें से एक चौका ऐसा था जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। विहारी ने एक हाथ से रिवर्स स्वीप खेलकर चौका हासिल किया और उनका ये शॉट अद्भुत था।

Trending

विहारी के इस रिवर्स स्वीप पर टीम इंडिया के वरिष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने उनके इस शॉट को रिवर्स स्वीप नहीं रिवर्स स्लैप करार दिया। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "ये एक उल्टा थप्पड़ (रिवर्स स्लैप) है न कि रिवर्स स्वीप। गेंदबाज की इज्जत करता हूं, लेकिन ये काफी अच्छा शॉट था।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

विहारी के इस वन हैंड रिवर्स स्वीप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। विहारी ने दूसरी पारी में 16 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया। हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने आंध्रा की टीम को मुसीबत में डाल दिया है और अब चौथे दिन गेंदबाजों को कुछ कमाल दिखाना होगा।

Advertisement

Advertisement