पहले टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक की जगह हुई पक्की, ऋषभ पंत को करना होगा इंतजार
26 जुलाई। एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक ने शानदार 82 रन की नाबाद पारी खेलकर कमाल कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने अबतक 94 गेंद खेली और 15 शानदार चौके जमाए। आपको बता दें कि जब टेस्ट सीरीज
26 जुलाई। एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक ने शानदार 82 रन की नाबाद पारी खेलकर कमाल कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने अबतक 94 गेंद खेली और 15 शानदार चौके जमाए।
आपको बता दें कि जब टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत का चयन भारतीय टीम में हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट सीरीज में भी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
लेकिन दिनेश कार्तिक ने एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में 82 रन की पारी खेलकर एक बार फिर खुद को साबित कर लिया है कि उनकी जगह अभी भी टीम में बन सकती है।
सोशल साइट्स पर दिनेश कार्तिक की इस पारी की काफी सराहना हो रही है। सभी ने कार्तिक के बारे में लिखा कि हर एक मौके पर कार्तिक ने खुद को साबित किया है। चयनकर्ताओं को अब दिनेश कार्तिक की इस संघर्ष के लिए टीम में मौका देना चाहिए।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाना है। दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी से उम्मीद जता दी है कि पहले टेस्ट मैच में उनका चयन प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए।
Dinesh Karthik is screaming. His bat is screaming. I can hear them loud and clear.
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) July 25, 2018
"I have spent enough time on the bench. I belong to the first XI. Before you, before him or anybody else. Irrespective of formats. And nobody should dare to throw me out now."#INDvESS
I think Saha is about 10% of Dinesh Karthik as a batsman and Dinesh Karthik is about 90% of Saha as a keeper. No-brainer who brings more value to the team.
— Abhishek (@Sajjanlaunda) July 25, 2018
So happy to see Dinesh Karthik coming good today. Shows why he deserves a place in the Test side even if Saha is fit. Not a bad enough keeper that you will let a quality batsman inside him (with the experience of playing in ENG before) sit on the bench.
— Shubh AggarWall (@shubh_chintak) July 25, 2018