इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी की जिसमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत के शानदार शतक भी देखने को मिले लेकिन चाहे पहली पारी हो या दूसरी पारी हो भारतीय टीम का निचला क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा।भारत ने पहली पारी में 41 रन पर सात विकेट गंवा दिए। इतना ही नहीं, दूसरी पारी में मेहमान टीम ने केवल 33 रन पर छह विकेट गंवा दिए, जिससे पंत और राहुल की चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी फीकी पड़ गई।
भारतीय टीम के निचले क्रम के फ्लॉप शो को देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी खुद को इस टीम की आलोचना से ना रोक पाए। डीक ने प्रसिद्ध कमेंटेटर इयान वार्ड और माइक एथरटन के साथ बात करते हुए भारत के निचले क्रम पर कटाक्ष करते हुए टेलेंडर्स की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से कर डाली।
डीके ने कहा, "डॉबरमैन चरित्र की तरह ही, भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी शीर्ष पर एक सिर है, उसके बाद बीच में कुछ है, जबकि नीचे कुछ भी नहीं है।"
That's one way to describe the India batting line-up, DK pic.twitter.com/iqEL1Dw1eh
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 24, 2025