Advertisement

'ऋषभ पंत का औसत 45+ है, इंग्लैंड में उसने 125 बनाए थे', मिस्टर RP के बचाव में उतरे DK

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फैंस काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनका बचाव किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 04, 2022 • 17:03 PM
Cricket Image for Dinesh Karthik talks about Hate Around Rishabh Pant
Cricket Image for Dinesh Karthik talks about Hate Around Rishabh Pant (Dinesh Karthik on Rishabh Pant)
Advertisement

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके ऋषभ पंत के बाहर होने के बारे में जानकारी दी है। वनडे और टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत अभी खुदको स्थापित नहीं कर सके हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर ऋषभ पंत लगातार ट्रोल भी होते हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनका बचाव किया है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड इस वक्त ऋषभ पंत को लेकर बहुत ज्यादा बातचीत कर रहा है। उनके टी20 और वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर बातें हो रही हैं। अगर टी20 और वनडे को अलग करके देखें तो वनडे क्रिकेट की लास्ट 10 पारियों में उनका औसत 45 से ज्यादा का है।

Trending


दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'इंग्लैंड के मैदान पर उनके बल्ले से निकली 125 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। उन्होंने खुदके लिए बहुत अच्छा किया है और जब कोई खुदके लिए इतना अच्छा करता है तब फिर आप ऐसा नहीं कर सकते कि टी20 में उनके प्रदर्शन को देखकर उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप कर दें।'

यह भी पढ़ें: 'ऐसे ही आवेश खान को बुखार आया था, आज तक वो ठीक नहीं हुआ', ऋषभ पंत के बाहर होते ही बोले फैंस

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए कि वो मैदान पर जांए और अपनी प्रतिभा साबित करें। और अगर तब भी वो अच्छा ना कर पाएं तब फिर आप मूव ऑन करने की सोचें लेकिन आप सिर्फ इसलिए उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते कि वो टी20 में अच्छा नहीं कर रहे हैं तो उन्हें वनडे से भी ड्रॉप कर दो। हमें चीजों को ऐसे नहीं देखना चाहिए।'


Cricket Scorecard

Advertisement