Rishabh Pant: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके ऋषभ पंत के बाहर होने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ पंत को टीम से रिलीज किया गया है। टेस्ट सीरीज से पहले वो टीम से जुड़ेगे।' ऋषभ पंत के बाहर होते ही फैंस कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही आवेश खान को बुखार आया था मैच से पहले, आज तक ठीक नहीं हुआ वो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाइट बॉल के मैच के लिए फ्रॉड ऋषभ पंत को चोटिल रखें। उसकी कोई जरूरत नहीं है। केएल राहुल को नियमित रूप से विकेटकीपर रखो और बैकअप सैमसन होना चाहिए।'
Aise hi Aavesh Khan ko bukhar aaya tha match se pehle. Aaj Tak theek ni hua wo.
— Jahazi (@Oye_Jahazi) December 4, 2022
BCCI with rishabh pant: pic.twitter.com/hZSddDvMeF
— Prayag (@theprayagtiwari) December 4, 2022
एक ने लिखा, 'बेहतर है ऋषभ पंत को हटाओ। टीम से निकालकर उसे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करें ताकि वह कुछ रन बना सके और फिर उसे मौका दें। अन्य wk बल्लेबाज खुद की प्रतिभा दिखाने के लिए कतार में हैं।' वहीं अन्य यूजर्स भी ऋषभ पंत को लेकर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं।

