India vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान लिटन दास ने गजब की फुर्ती दिखाई है। ढाका में भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान दिग्गज विराट कोहली को आउट करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान हवा में उछले और शानदार कैच लपककर सभी का ध्यान खींचा। लिटन दास ने शॉर्ट कवर पर अपनी दाहिनी ओर गजब का गोता लगाते हुए इस कैच को पकड़ा।
यहां तक कि इस कैच को देखकर विराट कोहली के चेहरे पर भी सदमे के भाव थे। इस कैच को हाल के दिनों में देखे गए सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक कहा जा सकता है। बांग्लादेश के लिए यह मजेाद सीन भारतीय पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ। शाकिब अल हसन का सामना करने के दौरान विराट कोहली कवर क्षेत्र की ओर एक ड्राइव के लिए गए थे।
विराट कोहली गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और एक हाथ उनके बल्ले से छूट गया। हालांकि, फिर भी फील्डर इस कैच को पकड़ पाएगा इस बात की संभावना काफी कम थी। लिटन दास अगर हैरतअंगेज तह से हवा में गोता नहीं लगाते तो कोहली अपनी गलत हिट से बच सकते थे।
— Bleh (@rishabh2209420) December 4, 2022