WTC Points Table: नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया, जानें नंबर 4 का भारत कैसे पहुंचेगा फाइनल में?
WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 164 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया का विन परसेंटेज 72.73 का हो गया है। जानें टीम इंडिया की स्थिति क्या है।
ICC World Test Championship:ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं ने जीत दर्ज की है। 164 रनों से मिली इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ने ICC WTC Points Table में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया 72.73 विन परसेंटेज के साथ पहले नंबर पर काबिज है।
सबसे आगे निकला ऑस्ट्रेलिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सर्कल में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 टेस्ट मैच खेले जिसमें 7 मैचों में उसे जीत मिली वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा (3 मैच ड्रॉ रहे)। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद आसान लग रहा है क्योंकि अन्य टीमों का उससे काफी ज्यादा फासला है।
Trending
नंबर 4 पर है टीम इंडिया: 6 जीत, 60 प्रतिशन विन परसेंटेज के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर काबिज है। इसके बाद नंबर आता है श्रीलंका टीम का जिसका विन परसेंटेज 53.33 का है। टीम इंडिया फिलहाल WTC Points Table में नंबर 4 पर है। भारतीय टीम का विन परसेंटेज 52.08 का है।
WTC 2021-23 points table:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2022
Australia - 72.73
South Africa - 60
Sri Lanka - 53.33
India - 52.08
Pakistan - 51.85
यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद
फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया: नंबर 4 पर होने के बावजूद इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेले। इसके लिए भारत को अपने अपकमिंग 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब होती है तो एकबार फिर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी।