आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसके बाद भारतीय फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। कार्तिक की मानें तो बाबर खेल के सभी फॉर्मेट्स में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
राजस्थान के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले से पहले संजना गणेशन के साथ कार्तिक का एक इंटरव्यू हुआ जिसमें उन्होंने बाबर को लेकर ये बोल्ड भविष्यवाणी की।अगर मौजूदा समय की बात करें तो बाबर आजम सफेद बॉल के दोनों फॉर्मेट्स (वनडे और टी20) की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जबकि टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वो पांचवें नंबर पर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्तिक की ये भविष्यवाणी सच हो पाएगी या नहीं।
कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, 'बाबर आजम में दुनिया में पहली बार सभी प्रारूपों में नंबर एक बल्लेबाज बनने की 100% क्षमता है। वो एक उच्च गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के चरम पर है। ऐसे में वो तीनों फॉर्मैट्स में नंबर वन का स्थान हासिल कर सकते हैं।"