Kolkata Knight Riders (Google Search)
कोलकाता, 19 दिसम्बर | दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहेंगे। टीम के नए कोच ब्रैंडन मैकुलम ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
कोलकाता ने गुरुवार को जारी नीलामी में इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को खरीदा है। ऐसे में लग रहा था कि वह आने वाले सीजन में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। मैकुलम ने हालांकि इस बात से इनकार कर दिया है।
कोलकाता के लिए खेल चुके मोर्गन को इस बार टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी।