नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| कप्तान दिनेश कार्तिक (99) और रविचंद्रन अश्विन (54) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 123 रनों की साझेदारी देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए की जीत नहीं दिलाई। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 43 रनों से हरा दिया। इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए थे। उसके लिए हनुमा विहारी ने नाबाद 87 और मनोज तिवारी ने 52 रनों की पारी खेली थी। जवाब में इंडिया-ए की टीम 46.4 ओवरों में 218 रनों पर ही ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंडिया-बी की तरफ से लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने चार विकेट लिए तो वहीं शाहबाज नदीम के हिस्से तीन विकेट आए। मंयक ने अश्विन को आउट कर साझेदारी को तोड़ा तो वहीं नदीम ने कार्तिक को शतक पूरा नहीं करने दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने अपने पांच विकेट 87 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे। यहां से कप्तान कार्तिक और अश्विन ने टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की। इन दोनों को बल्लेबाजी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी। दोनों आसानी से रन बना रहे थे। इसी बीच अश्विन ने मयंक की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन चूक गए और स्टम्पिंग हो गए।