6,6,6,6,6,6: नेपाल के तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, एक ओवर में 6 छक्के ठोंककर युवराज की बराबरी की (Image Source: Google)
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) शनिवार को कतर के खिलाफ मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी का आखिरी ओवर करने आये कामरान खान ने ऐरी को 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन बटोर लिए।
T20I में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
DIPENDRA SINGH AIREE BECOMES THE THIRD PLAYER TO HIT 6 SIXES IN AN OVER IN T20I HISTORY pic.twitter.com/UtxyydP7B0
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2024
युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007