Advertisement
Advertisement
Advertisement

सहवाग की तरह चौके छक्के लगाती हैं कमलप्रीत कौर, अकेडमी के बच्चे करते हैं नफरत

कमलप्रीत कौर: टोक्यो ओलंपिक में डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बनाकर भारतीय फैंस को एक और मेडल जीतने की आस दी है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कमलप्रीत फाइनल बाधा को पार कर पाती हैं या नहीं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 02, 2021 • 14:46 PM
Cricket Image for सहवाग की तरह चौके छक्के लगाती हैं कमलप्रीत कौर, अकैडमी के बच्चे करते हैं नफरत
Cricket Image for सहवाग की तरह चौके छक्के लगाती हैं कमलप्रीत कौर, अकैडमी के बच्चे करते हैं नफरत (Image Source: Google)
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बनाकर भारतीय फैंस को एक और मेडल जीतने की आस दी है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कमलप्रीत फाइनल बाधा को पार कर पाती हैं या नहीं। बहरहाल, अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि कमलप्रीत क्रिकेट खेलना पसंद करती हैं और वीरेंद्र सहवाग की फैन हैं।

25 वर्षीय कौर, जिन्होंने 64 मीटर वर्ग में दूसरे सर्वश्रेष्ठ थ्रोअर के रूप में फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, का मानना है कि उनमें एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलने की "स्वाभाविक प्रतिभा" है। हालांकि उनका कहना है कि उनका पहला प्यार एथलेटिक्स ही है।

Trending


कौर को बल्लेबाजी करना पसंद है और वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बहुत बड़ी फैन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनकी कोच ने बताया, 'वो सहवाग को पसंद करती है, जब उसके हाथ में बल्ला होता है,तो वो सिर्फ चौके और छक्के ही लगाती है। इसके चलते अकैडमी के बाकी बच्चे उससे काफी नफरत करते हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि वो जब चौके-छक्के लगाएगी तो उन्हें बाउंड्री से बॉल उठाने के लिए बार-बार जाना पड़ेगा।'

वहीं, कमलप्रीत ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ये कबूला था कि वो सहवाग की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा, "2011 विश्व कप के दौरान एक बड़ी पारी (बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंदों में 175 रन), मैं इसे कैसे भूल सकती हूं? दूसरा वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका (सहवाग का) दोहरा शतक है, वो भी मेरी पसंदीदा पारी है।'


Cricket Scorecard

Advertisement