Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का प्रस्ताव टला

सेंट जॉर्ज्स (ग्रेनाडा), 7 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लयूआईसीबी) और कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरीकॉम) के बीच हुई बैठक में डब्लयूआईसीब को भंग करने के विवादास्पद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई। सामाचार एजेंसी  के मुताबिक, रविवार को कैरीकॉम

Advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का प्रस्ताव टला
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का प्रस्ताव टला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 07, 2015 • 05:57 PM

सेंट जॉर्ज्स (ग्रेनाडा), 7 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लयूआईसीबी) और कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरीकॉम) के बीच हुई बैठक में डब्लयूआईसीब को भंग करने के विवादास्पद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई। सामाचार एजेंसी  के मुताबिक, रविवार को कैरीकॉम और डब्ल्यूआईसीबी के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों के बीच वार्ता जारी रहेगी और डब्ल्यूआईसीबी शनिवार को अपनी अगली बोर्ड मीटिंग करेगा। दोनों बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक को काफी अच्छा बताया, लेकिन अंदर से मिली खबरों की मानें तो दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े रहे।

बैठक के बाद ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री और कैरीकॉम के चेयरमैन कीथ मिशेल ने कहा, "हम सभी के लिए डब्ल्यूआईसीबी में शासन व्यवस्था और बुनियादी ढांचे में सुधार मुख्य मुद्दा है।" उन्होंने आगे कहा, "क्षेत्र में क्रिकेट का नेतृत्व कर रहे लोग बोर्ड की बुनियादी समस्याएं खत्म करने में सक्षम नहीं हैं। अभी हमारे सामने यही ज्वलंत मुद्दा है।"

अक्टूबर में क्रिकेट समीक्षा पैनल ने डब्ल्यूआईसीबी को तुरंत भंग करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद मिशेल ने यह बैठक बुलाई। कैरीकॉम की क्रिकेट प्रशासन उप-समिति ने इसी वर्ष शुरुआत में डब्ल्यूआईसीबी की शासन व्यवस्था की समीक्षा कर अपनी सिफारिशें देने के लिए एक समिति का गठन किया था।

मिशेल ने आगे कहा, "डब्ल्यूआईसीबी ने संकेत दिया कि उसे बोर्ड के हितधारकों से परामर्श करने की जरूरत है। उसके बाद एक और बैठक रखी जाएगी जिसमें तय किया जाएगा की आगे क्या करना है।" इन सबके बीच डब्ल्यूआईसीबी ने कहा है कि उन्हें शनिवार को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय खेल इकाइयों से डब्ल्यूआईसीबी की शासन व्यवस्था पर प्रतिक्रिया का इंतजार है।

डब्ल्यूआईसीबी के विपणन प्रमुख कार्लो ने कहा, "एक बार जब हमें क्षेत्रीय खेल इकाइयों की प्रतिक्रिया मिल जाएगी उसके बाद ही हम आगे कदम बढ़ाएंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि बोर्ड के हितधारकों को बोर्ड के भविष्य के बारे में फैसला लेने का मौका मिले।" उन्होंने आगे कहा, "मुख्य बात यह है कि हम आम सहमति पर पहुंचें और यह तभी हो पाएगा जब तमाम मुद्दों पर बात हो। बोर्ड की शासन व्यवस्था और बुनियादी ढांचा वे मुद्दे हैं जो सामने आए हैं। हम कैसे इन्हें सुलाझाते हैं यह देखना होगा।"

डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन ने बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, लेकिन मीडिया में बयानबाजी करने से वह बचते दिखे। कैरीकॉम के प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रॉले, बारबाडोस के खेल मंत्री स्टीफन लेशले, एंटिगा और बारबुडा के खेल मंत्री पाल ग्रीने और बहामास के विदेश मंत्री फ्रेड मिशेल शामिल थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 07, 2015 • 05:57 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement