Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI के लोकपाल डीके जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा

नई दिल्ली, 16 जून| सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी तथा लोकपाल डीके जैन के कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में जैन को बीसीसीआई के पहले लोकपाल

Advertisement
DK Jain
DK Jain (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2020 • 11:38 PM

नई दिल्ली, 16 जून| सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी तथा लोकपाल डीके जैन के कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में जैन को बीसीसीआई के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था। बाद में उन्हें नैतिक अधिकारी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनका कार्यकाल इस साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में समाप्त हो गया था, लेकिन उनका अनुबंध पिछले हफ्ते ही बढ़ाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2020 • 11:38 PM

डीके जैन ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, मेरा अनुबंध 12 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है और मैंने पिछले सप्ताह ही दोबारा काम संभाल लिया।"

Trending

जैन ने 2019 में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के 'कॉफी विद करण' विवाद की सुनवाई की थी। उन्होंने बीसीसीआई की क्रिकेट सलाह समिति (सीएसी) के पूर्व सदस्यों सचिन तेंदुलकर, अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से जुड़े हितों के टकराव मामले की सुनवाई भी की थी।

डीके जैन ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए वह ऑनलाइन सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा, "इन दिनों ऑनलाइन सुनवाई आम है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई परेशानी होगी।"
 

Advertisement

TAGS BCCI DK Jain
Advertisement