Advertisement

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए बाकी भारतीय खिलाड़ियों से पहले कोहली- रहाणे पहुंचेंगे कोलकाता

कोलकाता, 18 नवंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे। बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 18, 2019 • 21:45 PM
ऐतिहासिक डेनाइट टेस्ट मैच के लिए बाकी भारतीय खिलाड़ियों से पहले कोहली- रहाणे पहुंचेंगे कोलकाता Image
ऐतिहासिक डेनाइट टेस्ट मैच के लिए बाकी भारतीय खिलाड़ियों से पहले कोहली- रहाणे पहुंचेंगे कोलकाता Image (twitter)
Advertisement

कोलकाता, 18 नवंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे।

बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

Trending


सोमवार को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, कोहली और रहाणे मंगलवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे जबकि बाकी टीम बाद में आएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी यह तय नहीं है कि कप्तान कोहली ईडन गार्डन्स जाकर पिच का मुआयना करेंगे या नहीं।

कोहली और रहाणे के अलावा रोहित शर्मा बुधवार तड़के करीब दो बजे जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव इसी दिन सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेंगे।

तीसरे गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर और बाकी टीम बांग्लादेश टीम के साथ मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। भारतीय टीम इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रन से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।


Cricket Scorecard

Advertisement