केकेआर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स ()
10 अप्रैल, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रॉबिन उथप्पा बदकिस्मती का शिकार हो गए। मैच के 9वें ओवर में उथप्पा सुरेश रैना की शानदार फील्डिंग की जाल में फंस गए और रन आउट होकर पवेलियन पहुंचे। स्कोरकार्ड
हुआ ये कि शेन वॉटसन की गेंद पर उथप्पा ने एक शॉट खेला जो सीधे रैना के तऱफ चली गई। रैना ने ड्राइव लगाकर गेंद को फील्ड किया और जैसे ही देखा कि दिनेश कार्तिक और उथप्पा के बीच गलतफहमी हो गई है।
इसी का फायदा उठाकर रैना ने शानदार थ्रो फेका और रॉबिन उथप्पा को रन आउट कर दिया। उथप्पा ने शानदार 16 गेंद पर 29 रन बनाए। उथप्पा ने अपनी पारी में 3 छक्का और 2 चौके जमाए।