अफगानिस्तान पर तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 88 रन की शानदार जीत के बाद बांग्लादेश एक शानदार टीम बनकर उभरी है। टीम अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की अगुवाई कर रही है। सुपर लीग 2020-23 (सीडब्ल्यूसीएसएल) के अंक तालिका में वह शीर्ष पर है। बांग्लादेश घरेलू मैदान में खेले गए आठ मैचों में से सात में जीत के बाद 0.422 के नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ 100 अंक हासिल कर पहले स्थान पर है, जिसमें वे इंग्लैंड से आगे निकल गए हैं, जो वर्तमान में 95 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश सीडब्ल्यूसीएसएल में 100 अंकों पाने वाली पहली टीम बन गई है।
सुपर लीग में उन्होंने एकमात्र सीरीज हारी है, जो न्यूजीलैंड में 3-0 से हार गए थे।
शुक्रवार को, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 88 रनों से हराकर घर पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली, जिसमें लिटन दास ने 136 और मुशफिकुर रहीम को 86 रनों की पारी खेली, टीम ने इस दौरान 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।