Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के हर एक विकेट पर Dominos ने रखा था ऑफर, लोगों के जख्मों पर छिड़का था नमक

169 के रनचेज को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही कर लिया था। इंग्लैंड टीम के हर एक विकेट गिरने पर Dominos ने ऑफर रखा था जिसके चलते वो अब ट्रोल हो रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 12, 2022 • 15:44 PM
Cricket Image for Dominos Trolled After England Beat India In Semifinal
Cricket Image for Dominos Trolled After England Beat India In Semifinal (Dominos trolled after england beat india)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली। हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करीब दो करोड़ लोग देख रहे थे। इस दौरान मशहूर पिज्जा ब्रैंड डॉमिनोज़ का कुछ लोगों के पास एक नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था, 'हर विकेट पर = गार्लिक ब्रेड मुफ्त। ये ऑफर हर विकेट गिरने के बाद 15 मिनट तक लाइव रहेगा।' सीधे शब्दों में जितने विकेट गिरेंगे उतने गार्लिक ब्रेड फ्री।

डॉमिनोज़ को इस बात की उम्मीद भी नहीं होगी कि उनके इस ऑफर का कुछ देर बाद मीम बनने वाला है। ना तो इंग्लैंड टीम का एक भी विकेट गिरा और ना ही किसी को फ्री में डॉमिनोज़ वाले गार्लिक ब्रेड मिले जिसके बाद यूजर्स ने जमकर मीम शेयर किया और डॉमिनोज़ को ट्रोल कर दिया।

Trending


एक यूजर ने लिखा, 'जब गार्लिक ब्रेड देना ही नहीं था तो ऑफर क्यों निकाला।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नहीं देना है तो मत दो. ऐसे तो मत करो यार।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जले पर ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़क रहे हैं।' बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतें या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं, जरूरी इंडिया को हराना है: शादाब खान

169 के रनचेज के दौरान इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की कुटाई की और महज 16 ओवर में रनचेज कर लिया। मैच जब खत्म हुआ तब इंग्लिश टीम का स्कोर 170-0 था। एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए वहीं जोस बटलर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को फाइनल खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement