Cricket Image for Dominos Trolled After England Beat India In Semifinal (Dominos trolled after england beat india)
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली। हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करीब दो करोड़ लोग देख रहे थे। इस दौरान मशहूर पिज्जा ब्रैंड डॉमिनोज़ का कुछ लोगों के पास एक नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था, 'हर विकेट पर = गार्लिक ब्रेड मुफ्त। ये ऑफर हर विकेट गिरने के बाद 15 मिनट तक लाइव रहेगा।' सीधे शब्दों में जितने विकेट गिरेंगे उतने गार्लिक ब्रेड फ्री।
डॉमिनोज़ को इस बात की उम्मीद भी नहीं होगी कि उनके इस ऑफर का कुछ देर बाद मीम बनने वाला है। ना तो इंग्लैंड टीम का एक भी विकेट गिरा और ना ही किसी को फ्री में डॉमिनोज़ वाले गार्लिक ब्रेड मिले जिसके बाद यूजर्स ने जमकर मीम शेयर किया और डॉमिनोज़ को ट्रोल कर दिया।



