Advertisement

मर्यादा का उल्लंघन ना करें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : डैरेन लेहमन

ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने आज अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे मैदानी आक्रामकता दिखाते हुए

Advertisement
Australia Head Coach Darren Lehmann
Australia Head Coach Darren Lehmann ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2015 • 04:24 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 19 जनवरी (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने आज अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे मैदानी आक्रामकता दिखाते हुए मर्यादा का उल्लंघन ना करें। बता दें कि त्रिकोणीय श्रृंखला के रविवार के मैच में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के बीच बहस हो गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2015 • 04:24 PM

ये भी पढ़ें : वॉर्नर और रोहित के बीच जुूबानी जंग

Trending


लेहमन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि हालात बेकाबू हों। उन्होंने ‘स्काय स्पोर्ट्स रेडियो’ पर कहा, ''यह देखने में अच्छा नहीं लगता। आईसीसी ने इसके बारे में कुछ किया है। हमें ऐसे हालात का बेहतर तरीके से सामना करना होगा। डेविड पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अब हमें इसे भुलाकर आगे देखना है।’’

लेहमन ने कहा, ''यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम मर्यादा ना लांघें।’’ उन्होंने कहा, ''डेविड आक्रामक क्रिकेटर हैं और हम उनका समर्थन करते हैं। यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मैदान पर सही चीजें करे और यह वही बखूबी तय कर सकता है। हम उसकी मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि विरोधी खिलाड़ियों को परेशान करना कोई समस्या नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को खेल का सम्मान करना कभी नहीं भूलना चाहिये। लेहमन ने कहा, ''हमें क्रिकेट को नहीं भूलना चाहिये जो दुनिया भर में लोगों के लिये मनोरंजन का जरिया है। हमें यह तय करना होगा कि जुझारूपन दिखाये लेकिन सीमा के भीतर रहे।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement