नई दिल्ली, 5 नवंबर| आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय प्रशंसकों और मीडिया को सलाह देते हुए कहा है कि वह युवा ऋषभ पंत की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से न करें। गिलक्रिस्ट ने पंत को भी सलाह देते हुए कहा है कि वह धोनी से जितना सीख सकते हैं, सीखें लेकिन उनके जैसा बनने की कोशिश न करें। पंत को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन हालिया दौर में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। वह जब भी विफल होते हैं, उनकी तुलना सीधे धोनी से की जाती है।
गिलक्रिस्ट इस समय भारत में हैं। वह वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पर्यटन को बढ़ावा की मुहिम के तहत भारत आए हैं। अगले साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के ही शहर पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है। गिलक्रिस्ट वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैक्गोवन के साथ अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में हैं।
गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं द्वारा पंत के ऊपर पूछे गए सवाल पर कहा, "भारतीय प्रशंसकों और पत्रकारों को मेरी नंबर-1 सलाह है कि वह पंत और धोनी की तुलना नहीं करें। धोनी शानदार हैं उनके जैसा कोई नहीं है। मेरा निजी अनुभव है। मैं जब टीम में आया था तब इयन हिली आस्ट्रेलिया के दिग्गज कीपर हुआ करते थे। उनके बाद में आया। मैंने हिली से सीखने की कोशिश की लेकिन उनके जैसा बनने की नहीं। मैं पंत से यही कहूंगा कि धोनी से जितना सीख सकते हो सीखो, लेकिन धोनी जैसा बनने की कोशिश नहीं करो, बल्कि पंत बनो।"