नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को कहा है कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।
मुंबई का यह युवा बल्लेबाज काफी दिनों से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहा था। वह कई मौकों पर टेस्ट टीम के साथ भी थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अभी तक नहीं कर पाए हैं। उनका कहना है कि अगर वह अंतिम एकदाश में भी जगह नहीं बना पाते हैं तो भी वह हर संभव तरीके से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।
मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में अय्यर ने कहा, "उम्मीद है कि मैं अंतिम एकादश में जगह बना पाऊंगा। यह तीन मैचों की सीरीज है और अगर मैं एक मैच भी खेल पाता हूं तो यह मेरे लिए अच्छा अहसास होगा।"