Advertisement
Advertisement
Advertisement

डे-नाइट टेस्ट:  53 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद इन 2 खिलाड़ियों ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी

बारबाडोस, 24 जून (CRICKETNMORE)| विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच (नाबाद 60) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 33) के उपयोगी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 132

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 24, 2018 • 13:07 PM
 Dowrich, Holder lead Windies fightback after poor start
Dowrich, Holder lead Windies fightback after poor start (Twitter)
Advertisement

बारबाडोस, 24 जून (CRICKETNMORE)| विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच (नाबाद 60) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 33) के उपयोगी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। 

गुलाबी गेंद से खेली जा रहे इस एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 53 रन के अंदर ही अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। इन पांच विकेटों में से टीम की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने दो, कसुन रजीता ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट झटके। 

Trending


पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वेस्टइंडीज के इन पांच बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। हालांकि इसके बाद डॉवरिच और होल्डर ने वेस्टइंडीज का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का शेष खेल निकाल दिया। 

डॉवरिच 101 गेंदों में आठ चौके जबकि होल्डर 70 गेंदों पर छह चौके जड़ चुके हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 79 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने दो, डेवन स्मिथ ने दो, किरेन पॉवेल ने चार, शाई होप ने 11 और रोस्टन चेज ने 14 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS