DPL 2024 South Delhi Superstarz beat Purani Dilli 6 by 3 wickets (Image Source: Twitter)
आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) ने शनिवार (17 अगस्त) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 2024 (Delhi Premier League 2024 के पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 (Purani Dilli 6) को 3 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अर्पित राणा ने 41 गेंदों में 59 रन, वंश बेदी ने 19 गेंदों में नाबाद 47 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में35 रन औऱ ललित यादव ने 21 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए कप्तान आयुष बदोनी , दिविज मेहरा औऱ कुंवर बिधूड़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया।