शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर 17 रन बनाकर भारत को दिलाई रोमांचक जीत, सीरीज 2- 1 से भारत के नाम Images (twitter)
22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
आखिर में जडेजा 31 गेंद पर 39 रन और शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर17 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। खासकर शार्दुल ठाकुर ने बिना दबाव के 48वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जमाकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी।
यह 17वीं दफा है जब भारत ने वनडे में 300 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है।
