WATCH: CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने T20 BLAST डेब्यू पर मचाया धमाल, छक्कों की बारिश कर जड़ा तूफानी पचास (Image Source: AFP)
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (DEWALD BREVIS T20 Blast) ने टी-20 ब्लास्ट में अपने डेब्यू मैच में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 22 साल के ब्रेविस ने हैम्पशायर के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 212.50 की स्ट्राईक रेट से 32 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी की शुरूआत पहली गेंद पर छक्का जड़कर की।
ब्रेविस की इस पारी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ब्रेविस की पारी के दम पर हैम्पशायर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जिसमें ब्रेविस के अलावा कप्तान जेम्स विंस ने 31 गेंदों में 62 रन औऱ टॉबी एल्बर्ट ने 34 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।