Advertisement
Advertisement
Advertisement

नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में किया अपनी गेंदबाजी से धमाका, भारत को 96 रनों का लक्ष्य

3 अगस्त। खेल के सबसे छोटे प्रारूप की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को यहां पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 03, 2019 • 21:59 PM
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में किया अपनी गेंदबाजी से धमाका, भारत को 96 रनों का लक्ष्य Images
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में किया अपनी गेंदबाजी से धमाका, भारत को 96 रनों का लक्ष्य Images (Twitter)
Advertisement

3 अगस्त। खेल के सबसे छोटे प्रारूप की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को यहां पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में विंडीज के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की जल्दबाजी में लगातार विकेट खोते रहे। सिर्फ केरन पोलार्ड ने ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर विकेट पर जमने का साहस दिखाया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। 

भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवरों में एक मेडेन ओवर निकाला और सिर्फ 17 रन दिए। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया। जॉन कैम्पवेल ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे। विंडीज ने बिना खाता खोले एक विकेट खो दिया था। 

आठ के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस का विकेट भी गिरा दिया। निकोलस ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन सैनी की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा ले विकेटों पर जा लगी और विंडीज ने 28 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया। सैनी ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमायेर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 

रोवमैन पावेल चार के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने। उनके जाने से विंडीज का स्कोर 33 रनों पर पांच विकेट हो गया। 

पोलार्ड ने यहां कुछ तेजी से रन बनाए। उन्होंने कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। इनमें से कप्तान ने सिर्फ नौ रन बनाए थे और वह 67 के कुल स्कोर पर पांड्या का शिकार हो गए। 

रवींद्र जडेजा ने सुनील नरेन (2) और भुवनेश्वर ने कीमो पॉल (3) को आउट कर विंडीज का स्कोर 88 रनों पर आठ विकेट कर दिया। 

अंत में पोलार्ड से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। सैनी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करा दिया। पोलार्ड ने 49 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए। 
विंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। 

भारत के लिए सैनी के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। सुंदर, अहमद, पांड्या और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement