17 साल के नूर अहमद ने डेब्यू पर मचाया कोहराम,छोटे स्कोर के बावजूद में अफगानिस्तान को जिताया तीसरा टी (Image Source: Google)
Zimbabwe vs Afghanistan T20I: डेब्यू मैच खेल रहे नूर अहमद (Noor Ahm20Iad) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (14 जून) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 35 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अफगानिस्तान के 125 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अफसर जजई ने 24 रन बनाए।