Advertisement

फिओन हैंड की Dream गेंद से हक्के-बक्के रह गए बेन स्टोक्स, उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का टी-20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म जारी है। बुधवार (26 अक्टूबर) को आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में स्टोक्स 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। पारी का छठा

Advertisement
फिओन हैंड की Dream गेंद से हक्के-बक्के रह गए बेन स्टोक्स, उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO
फिओन हैंड की Dream गेंद से हक्के-बक्के रह गए बेन स्टोक्स, उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 26, 2022 • 01:27 PM

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का टी-20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म जारी है। बुधवार (26 अक्टूबर) को आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में स्टोक्स 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। पारी का छठा ओवर करने आए फिओन हैंड (Fionn Hand) की पहली ही गेंद पर स्टोक्स क्लीन बोल्ड हो गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 26, 2022 • 01:27 PM

हैंड ने लेंथ गेंद की स्टंप्स की लाइन में, जिसने पड़ने के बाद अंदर की तरफ कांटा बदला। स्टोक्स गेंद नहीं पढ़ पाए और गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर टकराई। हैंड की इस मैजिक गेंद से स्टोक्स हक्के-बक्के रह गए। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में यह हैंड की पहली गेंद थी, उन्हें इस मुकाबले में सिमी सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। 

Trending

स्टोक्स ने इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टी-20 टीम में वापसी की थी। उसके बाद से अब तक खेली गई पांच पारियों में उन्होंने कुल 41 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रमश: 9,7, 17*,2 और 6 रन की पारी खेली। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

हालांकि गेंदबाजी में स्टोक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट और आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट चटकाया। 

इस मुकाबले में आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आय़रलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रुका। उस समय डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड का स्कोर 110 रन होना चाहिए थे। अंपायरों ने बातचीत करने के बाद मैच खत्म करने का फैसला किया और आयरलैंड ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया। 

Advertisement

Advertisement