Advertisement

राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद कायम है : इरफान पठान

मुंबई, 21 नवंबर | कभी सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का तमगा हासिल कर चुके मध्यम गति के बड़ौदा के गेंदबाज इरफान पठान लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में दोबारा शामिल होने का सपना अभी

Advertisement
राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद कायम है : इरफान पठान
राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद कायम है : इरफान पठान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 21, 2015 • 11:44 AM

मुंबई, 21 नवंबर | कभी सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का तमगा हासिल कर चुके मध्यम गति के बड़ौदा के गेंदबाज इरफान पठान लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में दोबारा शामिल होने का सपना अभी भी कायम है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 21, 2015 • 11:44 AM

इरफान ने मौजूदा घरेलू सत्र में शानदार वापसी करते हुए दो मैचों में 12 विकेट हासिल किए और बल्ले से भी 90 रनों का योगदान दिया।इरफान ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 47 रन देकर छह विकेट चटकाए और 73 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली।इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ 80 रन देकर छह विकेट हासिल किए और 18 रन भी बनाए।

Trending

इरफान ने बताया कि इस समय उनकी फिटनेस सर्वश्रेष्ठ है और उनका पूरा ध्यान अधिक से अधिक विकेट हासिल करने और कुछ रन बनाने पर है, जिससे कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आकर्षित हो सकें।

इरफान ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, "प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना देखता है और मैं भी इसीलिए रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं। राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मेरा सपना अभी भी कायम है। मैं जुबान बंद रखकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य अब लगातार अच्छा प्रदर्शन करना, अपने खेल में सुधार करते रहना और अपने सारी चीजें सही दिशां में रखना है।"

इरफान ने कहा, "अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो निश्चित ही चयनकर्ताओं का ध्यान मुझ पर जाएगा। मेरा प्रदर्शन ही सबकुछ कहेगा।"

आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 2003 में पदार्पण करने वाले इरफान के नाम 29 टेस्ट में 100 विकेट और 1,105 रन हैं। इसके अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में उनके नाम 120 मैचों में 173 विकेट और 1,544 रन हैं।

इरफान ने अगस्त, 2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन पर इरफान ने कहा, "मैं फिर से पहले की तरह फिट हो चुका हूं। घरेलू सत्र शुरू होने से पहले मैंने काफी कठिन तैयारी की और सबसे अच्छा यह रहा कि मैं शुरू से बिल्कुल फिट रहा। मुझे बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत थी, जो मैंने गुजरात के खिलाफ किया।"

इरफान ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं और इस प्रयास में अब तक हासिल अनुभव उनके काम आ रहा है।

इरफान ने कहा, "वापसी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। मुझे पता है, क्योंकि मैं पहले ऐसा कर चुका हूं। मैं इसके लिए अपना पूरा अनुभव इस्तेमाल करूंगा। रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय प्रारूप में प्रदर्शन के आधार पर मैं किसी भी प्रारूप में वापसी कर सकता हूं।"

राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उम्र के बाधक होने के सवाल पर 31 वर्षीय इरफान ने कहा, "इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डेल स्टेन 32 वर्ष के हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे इसमें कोई परेशानी होगी। साथ ही भारतीय टीम को इस समय एक अनुभवी तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत भी है। मैं युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन भी कर सकता हूं।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement