पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर रही। सीजन के अंत के मुकाबलों में मुंबई ने कई नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। कुछ ने अच्छा प्रदर्शन कर ध्यान आर्कषित किया, लेकिन 27 साल के संजय यादव मौके का फायदा उठाने मे असफल रहे। लेकिन अब संजय यादव (Sanjay Yadav Mumbai Indians) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई।
नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए मदुरै पैंथर्स के खिलाफ मंगलवार (5 जुलाई) को खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मुकाबले में संजय यादव ने 42 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली। आठवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए यादव ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान यादव मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पर जमकर बरसे औऱ सिर्फ उनके खिलाफ 30 रन बनाए।
गेंदबाजी में यादव ने अपने कोटे के चार ओवरों में 32 रन दिए, हालांकि उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया।