Advertisement
Advertisement
Advertisement

कैच छोड़ने के कारण हमें नुकसान हुआ- स्टीफन फ्लेमिंग

मुंबई के हाथों मिली 6 विकेट की हार से निराश चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कैच छोड़ने के कारण हमें नुकसान हुआ।

Advertisement
Stephen Fleming  IPL 2015
Stephen Fleming IPL 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 10:54 AM

चेन्नई, 09 मई (CRICKETNMORE) । मुंबई के हाथों मिली 6 विकेट की हार से निराश चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कैच छोड़ने के कारण हमें नुकसान हुआ। हम मैच में बने हुए थे और हमने मौके बनाये लेकिन अंत में राह भटक गये।फ्लेमिंग ने कहा कि कम स्कोर वाले मैच में अनुभवी रवींद्र जडेजा की जगह अंतिम ओवर पवन नेगी को देना संभवत: गलत कदम था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 10:54 AM

ये भी पढ़े⇒ धोनी ने बनाए रिकॉर्ड 

Trending

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि कप्तान इस पर गौर करेगा। हमने आज कुछ चीजें सीखी। इसमें कोई शक नहीं कि यह निराशाजनक समय है क्योंकि हमें झटका लगा है और हमें लगता है कि हम मैच जीतने के काफी करीब पहुंच गये थे। कोच ने हालांकि बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए कहा कि 159 रन के लक्ष्य का बचाव किया जा सकता था। उन्होंने कहा, 150 से 160 के स्कोर काफी अच्छे होते हैं।

हमने आज मैच जीतने के लिए मौके बनाये लेकिन वे काफी अच्छा खेले। इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, यह शानदार जीत है, विशेषकर चेन्नई को चेन्नई में हराना। यह टीम के लिए शानदार है और साथ ही व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिये।

Advertisement

TAGS
Advertisement