Advertisement

भारतीय फील्डरों पर गुस्साए टीम इंडिया के कोच, दे डाली ऐसी फटकार

राजकोट, 9 नवंबर । भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय क्षेत्ररक्षक इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को सही मौकों पर कैच पकड़ लेते तो मेजबान अच्छी

Advertisement
भारतीय फील्डरों पर गुस्साया टीम इंडिया का कोच, दे डाली ऐसी फटकार
भारतीय फील्डरों पर गुस्साया टीम इंडिया का कोच, दे डाली ऐसी फटकार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2016 • 09:32 PM

राजकोट, 9 नवंबर । भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय क्षेत्ररक्षक इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को सही मौकों पर कैच पकड़ लेते तो मेजबान अच्छी स्थिति में होते। इंग्लैंड ने खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2016 • 09:32 PM

VIDEO: इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया क्रिकेट फैन्स को निराश, कोहली गरमाए

इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम शतकवीर जोए रूट (124) और मोइन अली (नाबाद 99) ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की।

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अगर छह विकेट ले लेते और 25-30 रन कम देते तो अच्छी स्थिति में होते, लेकिन मैच जल्दी बदल सकता है। हमने उनके चार विकेट गिरा दिए हैं और कुछ और विकेट मैच का रुख बदल सकते हैं। हो सकता है हम उन्हें एक या आधे सत्र में समेट दें।"

जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO

बांगर ने हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों का परिस्थतियों का लाभ उठाने की क्षमता और अच्छी बल्लेबाजी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह पहले दिन की पिच थी और राजकोट की विकेट हमेशा से बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है इसलिए उन्हें श्रेय जाता है। वह अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और सामने आई परिस्थतियों का बखूबी फायदा उठाया।"

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की चोट पर बांगर ने कहा, "हमारे फीजियो ने बताया है कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव है। उन्होंने चोट पर बर्फ से सिंकाई की और वह अब गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन पर निगाह रखी जा रही है और वह दूसरे दिन के लिए फिट हो जाएंगे।"

OMG: गौतम गंभीर पर बरसे विराट कोहली, गंभीर ने की थी फील्डिंग में चूक

समी को 61वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement