महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के मुकाबले में मेग लैनिंग (Meg Lanning) और अंपायर के बीच बहस देखने को मिली। जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) की गेंद पर आउट होने के बाद लैनिंग ने DRS लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया। लंबा इंतज़ार और नाकाम रिव्यू के बाद लैनिंग फैसले से संतुष्ट नहीं दिखीं।
शनिवार (10 जनवरी) को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग अपने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले से नाराज़ नज़र आईं और पवेलियन लौटते समय उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से बहस भी की।
यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई, जब जॉर्जिया वेयरहैम ने मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लैनिंग ने तुरंत DRS का सहारा लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने लंबी जांच के बाद ऑन-फील्ड फैसले को बरकरार रखा। करीब 30 रन बनाकर खेल रहीं लैनिंग इस फैसले से खुश नहीं दिखीं और निराशा उनके चेहरे पर साफ नजर आई।