SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स को सीज़न के बीच एक बड़ा झटका लगा है। टीम के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ गिसबर्ट वेगे को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। मेडिकल जांच में उनके दिल में सूजन की पुष्टि हुई है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत क्रिकेट से दूरी बनाने की सलाह दी है। इस खबर की जानकारी खुद वेगे ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी, जहां उन्होंने भावुक संदेश साझा करते हुए बाकी SA20 सीज़न से बाहर रहने की पुष्टि की।
गिसबर्ट वेगे के लिए ये मौका उनके करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा था। भले ही उन्हें अब तक सिर्फ तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव रहा हो, लेकिन डरबन सुपर जायंट्स ने उन्हें भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इन तीन मुकाबलों में वेगे ने कुल 20 रन बनाए थे और उन्हें एक उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था।
हालांकि, करियर की शुरुआती अवस्था में इस तरह की स्वास्थ्य समस्या किसी भी खिलाड़ी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होती है। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि इस झटके का उनके क्रिकेट भविष्य पर क्या असर पड़ेगा, लेकिन क्रिकेट जगत से उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वेगे ने इस मुश्किल समय को बेहद ईमानदारी से साझा किया।