ILT20: यूसुफ पठान ने पहले मैच में ही कैपिटल्स को दिलाई जीत, दशुन शनाका-सिकंदर रजा के अर्धशतक से हारी MI
दसुन शनाका (Dasun Shanaka) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के शनादार अर्धशतकों के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने रविवार (5 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के...
दसुन शनाका (Dasun Shanaka) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के शनादार अर्धशतकों के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने रविवार (5 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के मुकाबले में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के 7 विकेट हरा दिया। इस जीत के साथ कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
दसुन शनाका को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूसुफ पठान की कप्तानी में यह कैपिटल्स का पहला मैच था।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जिसमें कप्तान निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। डैन मूसली ने नाबाद 31 रन और मुहम्मद वसीम ने 31 रन की पारी खेली।
दुबई कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में जैक बॉल ने तीन, एडम जाम्पा ने दो और सिकंदर रजा ने एक विकेट लिया।
Watch on as @dasunshanaka1 talks about sticking to the basics for this essential win tonight, facing the surprise element brought in by Zahir Khan, and the invaluable support of the #DPWorldILT20 fans!
— International League T20 (@ILT20Official) February 5, 2023
Congratulations on the big win! #ALeagueApart #DCvMIE pic.twitter.com/OwY25a0bOt
शनाका औऱ रजा के अर्धशतक से दुबई ने 18.1 में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। शनाका ने 36 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। वहीं रजा ने 36 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
एमआई एमिरेट्स के लिए जहीर खान ने दो और क्रेग ओवरटन ने एक विकेट हासिल किया।