Advertisement
Advertisement
Advertisement

डकवर्थ लुईस पद्धति पर पर ध्यान दिए जाने की जरूरत- मूडी

रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच में हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत विरोधी टीम को दिये गये संशोधित लक्ष्य के निर्धारण पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि

Advertisement
SRH Coach Tom Moody
SRH Coach Tom Moody ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2015 • 12:54 PM

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE) रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच में हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत विरोधी टीम को दिये गये संशोधित लक्ष्य के निर्धारण पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2015 • 12:54 PM

मूडी ने अपनी टीम की छह विकेट की हार के बाद कल रात कहा, ‘‘मौसम कैसा भी हो हमें खेलना होता है। एक अंक हमारे लिए कोई अंतर पैदा नहीं करता और मैं हैरान हूं कि डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत इस संख्या तक कैसे पहुंचा गया। जब आप 11 ओवर खेलते हो तो आपको पावर प्ले के तीन ओवर मिलते हैं, इसके बाद बारिश से बाधा पड़ती है और आपको छह ओवर में स्कोर का बचाव करना होता है जिसमें दो पावर प्ले के ओवर होते हैं।’’

Trending

हैदराबाद के कोच ने कहा, ‘‘पिछले काफी समय से इस बारे में बात हो रही है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि इस पर :डकवर्थ लुईस पद्धति पर: ध्यान दिए जाने की जरूरत है। क्योंकि इसमें असंतुलन है। आप नहीं चाहते कि बारिश के कारण बाधा हो।

साथ ही आप नहीं चाहते कि मैच में ओवरों की संख्या घटे और इस तरह नुकसान हो।’’ बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ जिसके कारण इसे 11 ओवर का कर दिया गया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाए।

इसके बाद दोबारा बारिश आ गई और आरसीबी को छह ओवर में 81 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। क्रिस गेल ने इसके बाद 10 गेंद में 35 और कप्तान विराट कोहली ने 19 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement