श्रीलंका को मंगलवार को कोलंबों में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में 41 रनों से हार का सामान करना पड़ा। हालांकि श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने इस मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए और रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन,केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया। इसके अपनी गेंदबाजी पर ही दो कैच लपके। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्लालागे ने बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया और 46 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
वेल्लालागे एक वनडे मैच में 40 या उससे ज्यादा रन, 5 या उससे ज्यादा विकेट औऱ दो या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने किया था।
40+ runs, 5+ wickets and 2+ catches in men's ODI match:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 12, 2023
Kapil Dev v AUS, 1983
Dunith Wellalage v IND, 2023
Only 2 players did it in ODIs.
Both finished in losing cause.#INDvSL #AsiaCup