श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दुनिथ वेल्लालागे और हर्षिता समरविक्रमा को अगस्त 2024 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ़ द मंथ चुना है। वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ़ श्रीलंका की घरेलू वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद ये अवॉर्ड जीता है। उनके हरफनमौला योगदान के चलते ही उनकी टीम ने भारत को 2-0 से सीरीज में हराया था।
श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 67*, 39 और 2 के स्कोर बनाए, साथ ही सात विकेट भी लिए, जिसमें अंतिम मैच में 5/27 का मैच जीतने वाला प्रदर्शन भी शामिल है। वेल्लालागे के लगातार प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार दिलाया और अब साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को पछाड़कर उन्होंने ये अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
ये अवॉर्ड जीतने के बाद वेल्लालागे ने कहा, "ये मान्यता मुझे अपनी टीम में योगदान देने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए और अधिक शक्ति प्रदान करती है। ये मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।"