Advertisement

SA20 2025: रहमानु्ल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी गई बेकार,केन विलियमसन के दम पर जीते सुपर जायंट्स

Durban Super Giants vs Pretoria Capitals Match Highlights: केन विलियमसन (Kane Williamson) और वियान मुल्डर (Wiaan Mulder)  की शानदार पारी के दम पर डरबन सुपर जायंट्स ने शुक्रवार (10 जनवरी) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए...

Advertisement
SA20 2025: रहमानु्ल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी गई बेकार,केन विलियमसन की पारी के दम पर जीते सुपर जायंट
SA20 2025: रहमानु्ल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी गई बेकार,केन विलियमसन की पारी के दम पर जीते सुपर जायंट (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2025 • 08:48 AM

Durban Super Giants vs Pretoria Capitals Match Highlights: केन विलियमसन (Kane Williamson) और वियान मुल्डर (Wiaan Mulder)  की शानदार पारी के दम पर डरबन सुपर जायंट्स ने शुक्रवार (10 जनवरी) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए SA20 2025 के दूसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 2 रन से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2025 • 08:48 AM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरजायंट्स की टीम ने 4 विकेट क नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे विलियमसन ने 40 गेंदों में 3 चौकों औऱ 2 छ्ककों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली। वहीं मुल्डर ने 19 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ब्राइस पार्सन्स ने 28 गेंदों में 47 रन औऱ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए।

Trending

कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में सेनुरन मुथुसामी ने 3 विकेट औऱ लियाम लिविंदस्टोन ने 1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ रहमानु्ल्लाह गुरबाज औऱ विल जैक्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 154 रन जोड़े। गुरबाज ने 43 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं जैक्स ने 35 गेंदों में 3 चौकों औऱ 5 छक्कों की बदौलत 64 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी बल्लेबाजी में योगदान नहीं दे पाया।  जिसके चलते कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 207 रन ही बना सकी। 

सुपरजायंट्स के लिए नूर अहमद औऱ क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट, कप्तान केशव महाराज औऱ नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कैपिटल्स को भले ही हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन गुरबाज को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement