Durban Super Giants vs Pretoria Capitals Match Highlights: केन विलियमसन (Kane Williamson) और वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) की शानदार पारी के दम पर डरबन सुपर जायंट्स ने शुक्रवार (10 जनवरी) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए SA20 2025 के दूसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 2 रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरजायंट्स की टीम ने 4 विकेट क नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे विलियमसन ने 40 गेंदों में 3 चौकों औऱ 2 छ्ककों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली। वहीं मुल्डर ने 19 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ब्राइस पार्सन्स ने 28 गेंदों में 47 रन औऱ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए।
कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में सेनुरन मुथुसामी ने 3 विकेट औऱ लियाम लिविंदस्टोन ने 1 विकेट हासिल किया।